रेवाड़ी जिले के इस गांव को मिली डिजिटल लाइब्रेरी और जिम की सौगात, सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

रेवाड़ी | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) बिना किसी भेदभाव के सूबे का एक समान विकास करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) और जिम (Jim) का सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने उद्घाटन किया. इनके निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का बेहतरीन मंच प्रदान होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

Library

बीजेपी विधायक डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बावल को पिछड़े क्षेत्रों में धकेल दिया था लेकिन अब उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में बीजेपी सरकार के आने पर बावल की गिनती उभरते हुए क्षेत्र के रूप में होती है. सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में बावल क्षेत्र के लिए नई- नई योजनाएं बनाकर इसका विकास किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

औद्योगिक क्षेत्र के रूप में मिली नई पहचान

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि आज बावल क्षेत्र को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. सरकार आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जो कार्य कर रही है वे हरियाणा प्रदेश सहित बावल की तस्वीर और तकदीर को बदलने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर स्थापित हो रहें हैं. उन्होंने कहा कि बावल को उसका पुराना वैभव फिर से दिलाने के लिए मनोहर सरकार प्रतिबद्ध हैं और निरंतर कई विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit