रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वेतन नहीं मिलने की वजह से कर्मचारी नाराज होकर हड़ताल पर उतर आए. बता दे कि सोमवार सुबह फास्टैग को छोड़कर कैश वाली लाइन को कर्मचारियों ने बंद कर दिया. कुछ देर बाद सीनियर स्टाफ की ड्यूटी लगाकर कैश लाइन को चालू किया गया, लेकिन कर्मचारी नहीं लौटे. वह अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलती, तब तक वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे .
सैलरी ना मिलने की वजह से कर्मचारी उतरे हड़ताल पर
टोल मैनेजर ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर वापस काम पर लौटने की अपील भी की. कर्मचारी हड़ताल पर ही बैठे रहे. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पूरे हरियाणा के टोल कई महीनों से फ्री है. रेवाड़ी के एकमात्र गंगयाचा टोल प्लाजा पर टैक्स कट रहा है. लेकिन टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा. उनका कहना है कि मुश्किल वक्त में भी हमने अपनी ड्यूटी की है, इन सब के बावजूद भी हमें सैलरी नहीं दी जा रही.
पिछले 2 महीनों से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. सैलरी ना मिलने की वजह से अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली एसआई व पीएफ की सुविधा भी नहीं मिल रही. टोल मैनेजर दलेल सिंह का कहना है कि इसी माह सैलरी की प्रॉब्लम आई है. क्योंकि कंपनी के काफी टोल बंद है. पीफ व पीएसआई की सुविधा मिल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!