यूट्यूब स्टार एल्विश यादव की बिगबॉस में एंट्री, कर चुके सलमान खान को भी रोस्ट; जानिए सबकुछ

रेवाड़ी | हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के 25 वर्षीय प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में प्रवेश किया है. पिछले दिनों साइरस ब्रोचा के बाहर होने के बाद शो में केवल 8 प्रतियोगी बचे थे. एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया को 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री में जगह मिली है.

Elvish Yadav

इससे गुरुग्राम समेत रेवाड़ी तथा आसपास के इलाके में खुशी का माहौल बन रहा है. बता दें कि एल्विश यादव एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता रामोतार एक शिक्षक हैं और माता हाउस वाइफ है. इस दौरान एल्विश को कभी- कभी मां के साथ वीडियो बनाते भी देखा गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से ली शिक्षा

एल्विश यादव ने अपनी शिक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2016 में यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया था. कुछ ही समय में उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलने लगा. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हो गए. फरवरी 2018 तक YouTube पर उनके 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर थे और 2019 तक उनके अन्य चैनलों पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके थे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

सलमान खान को भी रोस्ट कर चुके हैं एल्विश

एल्विश यादव अपने चैनल से बिग बॉस और सलमान खान को भी कभी कभी रोस्ट किया हुआ है. ऐसे में जब एल्विश खुद बिग बॉस के सदस्य बन गए हैं तो उन्होंने अपने चैनल से बिग बॉस और सलमान खान के रोस्ट का वीडियो छिपा दी हैं. यानी डिलीट कर दी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

चोरी का लग चुका है आरोप

एल्विश कुछ महीने पहले तब सुर्खियों में आया था जब मार्च 2023 में दो लोगों ने गुरुग्राम में जी- 20 कार्यक्रम स्थल से फूलों के बर्तन चुरा लिए थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि वायरल वीडियो में दिख रही कार एल्विश की है. हालांकि, एल्विश यादव ने ट्विटर के जरिए यह साफ कर दिया था कि कार भी उनकी नहीं है और सभी से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit