हरियाणा में दर्दनाक हादसा: मकान की छत गिरी, 102 साल की दादी बची

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले से एक बेहद ही दुखद घटना की खबर सामने आई है. यहां गांव बैंसी में बुधवार रात एक मकान की छत गिर गई जिसके नीचे दबने से परिवार की एक 15 वर्षीय लड़की की जान चली गई. वहीं इस हादसे में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला सही सलामत बच गई. बेटी की यूं आकस्मिक मौत से परिवार में गम का माहौल बना हुआ है और किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस तरह बेटी सब को छोड़ कर चली गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

death

बैंसी गांव निवासी शेरा ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रात को परिवार के सभी सदस्य सोएं हुए थे. उसकी 15 वर्षीय बेटी रेनू व उसकी 102 वर्षीय माता रामदेवी अंदर वाले कमरे में सो रहे थे. रात को अचानक छत गिरने की आवाज सुनाई दी तो अंदर जाकर देखा कि दोनों दादी- पोती छत के मलबे में दबी हुई थी. आनन- फानन में दोनों को मलबे से निकाल कर पीजीआई रोहतक ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बेटी रेनू की मौत हो गई जबकि मां रामदेवी का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

3 साल पहले हुई थी मां की मौत

शेरा ने बताया कि उसकी दो संतान 15 वर्षीय बेटी रेनू और 5 वर्षीय एक बेटा है. करीब तीन साल पहले बच्चों की मां की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि बेटी रेनू पढ़ाई के साथ-साथ घर का पूरा ख्याल रखती थी. बेटी के जाने से उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और वह इस गम को भुला नहीं पा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit