रोहतक । हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक पार्टी की सक्रियता अधिक बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीति बनानी में लग चुकी है. इसी बीच हरियाणा के आम आदमी पार्टी (AAP) और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरे कर रहे हैं. साथ ही इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से सुशील गुप्ता ने सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. पंजाब में जबरदस्त जीत के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को भी मिल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन सुशील कुमार गुप्ता रोहतक के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की चल रही चर्चाओं को लेकर खुलकर अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 40 से 50 पूर्व विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. चौधरी बिरेंदर सिंह के आप में शामिल होने को लेकर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी. इस दौरान उन्होंने हुड्डा और केजरीवाल में चल रही आपसी बातचीत को लेकर भी सफाई दी है.
ये है आप की रणनीति
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी और वह भी अपने दम पर लड़ेगी. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी और दावा किया कि विधानसभा में लगभग 80 से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी.
कौन होगा सीएम चेहरा
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी सीएम का चेहरा बन सकता है. वह सीएम चैहरा आप हो सकते हैं या कोई दूसरा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोबाइल रिपेयरिंग वाला उनका प्रत्याशी पंजाब में सीएम चेहरे को हरा सकता है और ढाबे वाला चंडीगढ़ के मेयर को. तो यहां पर सीएम चेहरा नहीं चाहिए आम चेहरा चाहिए.
हरियाणा ने नही किया विकास
मौजूदा हरियाणा सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी की गठबंधन की सरकार से हरियाणा के लोग दुखी हैं. सरकार ने ना तो स्कूलं कालेजों को लेकर काम किया ना ही अस्पतालों को लेकर.
क्या केजरीवाल वीरेंद्र सिंह के कार्यक्रम में जाएंगे
जब उनसे यह पूछा गया कि वीरेंद्र सिंह के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की तरफ से कौन जाएगा इस बात का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में यह बात चल रही है कि केजरीवाल वहां पर जाएंगे, मगर आपको बता दूं कि वहां पर केजरीवाल नहीं जाएंगे. वहां पर मैं खुद जाऊंगा क्योंकि उन्होंने न्योता दिया है.
केजरीवाल और हुड्डा की क्या मीटिंग हुई है.
पत्रकार सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि क्या केजरीवाल और हुड्डा की मीटिंग हुई है क्योंकि सोशल मीडिया पर तमाम खबरें चल रही हैं. इस बात का जवाब उन्होंने स्पष्ट रूप से देते हुए कहा है कि केजरीवाल और हुड्डा की किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई है यह केवल अफवाह है. इसलिए इस तरह की अफवाहें ना फैलाई जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!