रोहतक से चंडीगढ़ के लिए दौड़ेगी AC रोड़वेज बस, यहां देखें रूट से लेकर किराए तक पूरी जानकारी

रोहतक | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में रोहतक रोड़वेज डिपो के बेड़े में शामिल हुई 2 नई AC बसों को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और जीएम भारत भूषण गोगिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बस रोजाना सुबह रोहतक से वाया पानीपत होते हुए चंडीगढ़ जाएगी और शाम के समय वापस आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

roadways

इस बस सेवा की शुरुआत से यात्रियों को एसी बस सेवा का लाभ मिलेगा. रोहतक से चलकर बीच रास्ते AC बस में सफर करने की चाहत रखने वाले यात्री भी इस सुविधा का आनन्द उठा सकेंगे. यह बस सुबह 11 बजे रोहतक से रवाना होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में चंडीगढ़ सेक्टर-17 बस स्टैंड से वापस शाम को 4 बजे रोहतक के लिए चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ये रहेगा किराया

रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि साधारण बसों की तुलना में एसी बस में सफर करने के लिए थोड़ा अधिक किराए का भुगतान करना होगा. सामान्य बस में आपको रोहतक से चंडीगढ़ के लिए 300 रूपए किराया देना होता है जबकि एसी बस में 415 रूपए देने होंगे.

उन्होंने बताया कि AC बस में सफर करने को लेकर यात्रियों में उत्सुकता बनी हुई थी और पहले दिन काफी यात्रियों ने इस सेवा का आनन्द उठाया. रोहतक डिपो के बेड़े में दस एसी बसें शामिल होगी जिन्हें भी अन्य लंबे रूटों पर उतारा जाएगा. यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर मिलें इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit