रोहतक | हरियाणा में रिश्तों की अहमियत सबसे ख़ास मायने रखती है. यहां पति- पत्नी, भाई- बहन, माता- पिता और पुत्र के रिश्तों को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. कुछ ऐसा ही किस्सा अभिनेत्री अंजवी हुड्डा के परिवार में देखने को मिला है. उनकी 22 अप्रैल को शादी है लेकिन उनका कोई भाई नहीं होने की वजह से उसकी चार मौसियों ने मिलकर उसका भात भरा है. हर कोई इस किस्से को सुनकर गर्व महसूस कर रहा है.
भात का होता है विशेष महत्व
हरियाणा की शादियों में भात का विशेष महत्व होता है. एक भाई अपनी बहन के बेटे या बेटी की शादी के दिन भात भरने उसके घर पहुंचता है. सभी को बड़ी उमंगों से भातियों का इंतजार रहता है लेकिन यहां भाई की जगह मां की बहनें भाती बनकर पहुंची है. परिजनों और ग्रामीणों ने पूरे गर्मजोशी के साथ भाती बनकर पहुंची मौसियों का फूल बरसाकर स्वागत किया है.
देहरादून में होगी शादी
अभिनेत्री अंजवी हुड्डा रोहतक जिले के गांव किलोई की रहने वाली है. 22 अप्रैल को देहरादून में उनकी शादी दीपक दहिया के साथ होगी. दीपक दहिया ओलंपियन मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक के कोच ईश्वर दहिया के सुपुत्र है. भात भरने पहुंची चारों मौसियां सीमा, सुमन, भमले और सुनील ने बताया कि बहन को भाई और बेटी अंजवी को मामा की कमी महसूस न हो, इसलिए उन्होंने यहा पहुंच कर भात की सभी रस्मों को पूरा किया है.
‘ओपरी पराई’ वेब सीरीज से मिली पहचान
बता दें कि अभिनेत्री अंजवी हुड्डा की हाल ही में हरियाणवी प्लेटफॉर्म ‘STAGE APP’ पर हरियाणवी वेब सीरीज ‘ओपरी पराई’ रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सबके दिलों को जीत लिया था. इस शानदार अभिनय के लिए उन्हें हाल ही में Best Actress के खिताब से नवाजा गया था.
ओपरी पराई वेब सीरीज में अपने किरदार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भूत- प्रेत कुछ नहीं होता है. ये सब इंसान के दिमाग की उपज होती है. इंसान जैसा सोचता है, कई बार वो उन चीजों को महसूस भी करता है. रात को सोते समय इस तरह के विचार दिमाग में आते हैं तो इंसान डर महसूस करता है. इस वेब सीरीज में उन्होंने अपने किरदार को बखूबी इंजॉय किया है और जैसा कि उम्मीद थी कि लोग इसे पसंद भी करेंगे. लोगों ने इस वेब सीरीज को बहुत प्यार दिया है और इसके लिए मैं सभी की आभारी हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!