रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (पूर्व में डीडीई) ने सत्र जनवरी-फरवरी 2023 में UG/PG पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को आनलाइन आवेदन करना होगा. निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र जनवरी- फरवरी 2023 में यूजी पाठ्यक्रमों- बीए/बीकॉम प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर, दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष के पांचवें व छठे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
आनलाइन करने होंगे आवेदन
एमए हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, जनसंचार, राजनीति विज्ञान, इतिहास व पत्रकारिता, लोक प्रशासन एवं इकॉनोमिक्स के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा.
8 फरवरी तक करें आवेदन
M.COM के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, M.SC Math के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, आनलाइन मोड पाठ्यक्रमों- MSC Math के प्रथम वर्ष के पहले व दूसरे सेमेस्टर तथा दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए बिना विलंब शुल्क के 8 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन
प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि 8 फरवरी के बाद 18 फरवरी तक आवेदन करने पर एक हजार रुपए विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. 28 फरवरी तक आवेदन करने पर 2 हजार रुपए विलंब शुल्क लगेगा. 28 फरवरी के बाद 10 मार्च तक आनलाइन आवेदन करने पर 3 हजार रुपए विलंब शुल्क चुकाना होगा. वहीं, 20 मार्च तक आवेदन करने पर 4 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा. 31 मार्च तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने पर 5 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!