रोहतक में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड; देखे शेड्यूल

रोहतक | 17 जुलाई से वर्ष 2023- 24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. यह भर्ती रैली 17 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी रहेंगी. भर्ती रैली का आयोजन हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. सभी उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए joinindianarmy.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Agneepath scheme

फिजिकल टेस्ट के लिए करवाएं सेविंग

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो वह 14 जुलाई, 2023 तक सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में जाकर या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01262- 253431, 268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते हैं. उम्मीदवार फिजीकल टेस्ट में कटिंग और सेविंग करवाकर ही जाए. उम्मीदवार सभी ओरिजिनल कागजात व 3 सेट फोटो कॉपी सहित अच्छी क्वालिटी के 20 नए फोटोग्राफ लेकर पहुँचे.

इस प्रकार रहेगा भर्ती का शेड्यूल

शेड्यूल के मुताबिक, 17 जुलाई को झज्जर, बहादुरगढ़, 18 जुलाई को बेरी, मातनहेल व बादली तहसील के युवाओं की भर्ती होगी. 19 जुलाई को पानीपत, इसराना एवं समालखा तहसीलों और रोहतक जिले की महम तहसील के युवाओ की भर्ती की जाएगी. 20 जुलाई को रोहतक और सांपला तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती होगी. 21 जुलाई को सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, और खरखौदा तहसीलों के युवाओं की भर्ती की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit