रोहतक | हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने यहां से महम चौबीसी के गांव खरकड़ा के रहने वाले रविन्द्र सांगवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट मिलने पर पार्टी प्रत्याशी का अनोखा अवतार देखने को मिला है, जो चौतरफा सुर्खियों में बना हुआ है.
दंडवत होकर मंदिर पहुंचे सांगवान
JJP पार्टी की ओर से रोहतक लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर रविन्द्र सांगवान पहली बार अपने गांव खरकड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव की सीमा से दंडवत होकर चलना शुरू किया और करीब 1 किलोमीटर तक पेट के बल आगे बढ़ते हुए गांव के बाबा श्योतनाथ मंदिर में माथा टेका. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा महम हल्के को अपना प्यार दिया है.
रविन्द्र सांगवान ने कहा कि वह पिछले 18 साल से चौधरी देवीलाल परिवार से जुड़े हुए हैं. पहले INLD और अब JJP में युवा मोर्चा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब देवीलाल परिवार ने उनका सम्मान करते हुए रोहतक से टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि उनके मन में आस्था थी, इसलिए वह पेट के बल चलकर मंदिर पहुंचे हैं. बाबा श्योतनाथ मंदिर की काफी मान्यता है.
चौधरी देवीलाल ने दिया है महम चौबीसी को सम्मान
टिकट मिलने पर गांव पहुंचे रविन्द्र सांगवान ने अपने समर्थकों और ग्रामीणों की पंचायत बुलाई थी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि चौधरी देवीलाल परिवार ने ही महम चौबीसी के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है. यह दूसरा मौका है जब महम चौबीसी का उम्मीदवार रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा. इससे पहले बीजेपी या कांग्रेस, किसी भी पार्टी ने महम चौबीसी से लोकसभा रोहतक से उम्मीदवार घोषित नहीं किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!