रोहतक से दिल्ली जाने वाली बसें अब इस रास्ते से लेगी एंट्री, सफ़र करने से पहले देखे रूट प्लान

रोहतक | G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की गई है. इसी क्रम में रोहतक बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली बसें ISBT जाने की बजाय पीरागढ़ी से वापस आएंगी. इस बारे में सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि रोहतक बस अड्डे से दिल्ली की ओर करीब 13 बसें चलती हैं जबकि अन्य जिलों की भी कई रोडवेज बसें चलती हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Haryana Roadways Bus Rewari

3 दिनों तक है समस्या

इन तीन दिनों यानी 8 से 10 सितंबर तक इन सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को पीरागढ़ी से वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं. जी 20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने ये कदम उठाए हैं. जी 20 सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक चलेगा. इन 3 दिनों तक दिल्ली जाने वाली बसें पीरागढ़ी तक ही जाएंगी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कटरा और मुरादाबाद जाने वाली बसों का रूट बदला

कटरा और मुरादाबाद जाने वाली बसों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है. इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई है. बस स्टैंड से कटरा जाने वाली बस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं, मुरादाबाद की बसों को दूसरे रूटों से आने के निर्देश जारी किए गए हैं. यह केएमपी के रास्ते रोहतक में प्रवेश करेगा. यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा का लाभ उठाना चाहिए.

8 सितंबर से 10 सितंबर तक स्थिति ऐसी ही रहेगी. जी20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाली बसें बस अड्डे तक न जाकर पीरागढ़ी तक ही जाएंगी. रोहतक से दिल्ली तक करीब 13 बसें जाती हैं. इस संबंध में सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं- नवीन, टीम, रोहतक डिपो

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit