रोहतक | हरियाणा में भी अब बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी. रोहतक चिड़ियाघर में बब्बर शेर धीरा पहुंच चुका है. मंडलायुक्त जगदीप सिंह ने बताया कि धीरा को गोपालपुर चिड़ियाघर (पालमपुर, हिमाचल प्रदेश) से लाया गया है. उन्होंने बताया कि गत 4 सितंबर को चिड़ियाघर के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विकास कार्यों व वन्य जीवों के आदान- प्रदान पर विचार- विमर्श किया गया था.
जगदीप सिंह ने बताया कि रोहतक चिड़ियाघर में पिछले साल बब्बर शेर के लिए नया पिंजरा तैयार किया गया था. जिसपर 80 लाख रुपए की लागत राशि खर्च हुई थी. उन्होंने विभाग को नवनिर्मित शेर के बाड़े में शेर लाने के बारे में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. वन्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रोहतक चिड़ियाघर को एक- एक मादा शेरनी पिपली चिड़ियाघर व भिवानी चिड़ियाघर से तथा नर शेर धीरा पालमपुर हिमाचल प्रदेश से उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि दो महीने के रिकार्ड समय में केन्द्र सरकार ने स्वीकृति व आदान- प्रदान प्रस्ताव को सिरे चढ़ाया गया है.
मंडलायुक्त जगदीप सिंह ने चिड़ियाघर का दौरा कर नए मेहमानों को देखा व रिकॉर्ड समय में तीन शेर उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया व बधाई देने हुए कहा कि आपकी मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाएं उतनी ही कम है. अब रोहतक चिड़ियाघर में बब्बर शेर को देखने लोगों की भीड़ बनी रहेगी. लोग शेर देखने को उत्सुक हो रहें होंगे. उन्होंने कहा कि शेर के आने से चिड़ियाघर की आमदनी बढ़ेगी क्योंकि अधिक से अधिक लोग नजदीक से शेर को देखने के इच्छुक होंगे.
जगदीप सिंह ने बताया कि नए शेर धीरा की आयु 2 साल है. अब रोहतक चिड़ियाघर में 3 बब्बर शेर,5 शेर (टाइगर) और 8 तेंदुए हों गए हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पर्यटकों को रोहतक चिड़ियाघर में और नए मेहमान देखने को मिलेंगे. अधिक से अधिक पर्यटकों को रोहतक चिड़ियाघर की ओर आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!