महम से निर्दलीय विधायक कुंडू ने दिखाई दरियादिली, 4 अनाथ बहनों पर टूटा था दुखों का पहाड़

रोहतक | समाजसेवा कार्यों की बदौलत हरियाणा प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की दरियादिली फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि गांव मदीना गिंधरान में शुक्रवार की सुबह एक घर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. इस घर में चार अनाथ बेटियां रहती थी. गनीमत रही कि जिस समय घर में आग लगी, उस वक्त चारों बहनें अपने मामा के घर शादी में गई हुई थी.

balraj kundu

वहीं, जैसे ही घर में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर जलकर खाक हो चुका था. इधर आगजनी की खबर मिलते ही विधायक बलराज कुंडू मौके पर पहुंचे और उन्होंने चारों अनाथ बहनों के सिर पर हाथ रखते हुए कहा कि तुम्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

बलराज कुंडू की दरियादिली

बलराज कुंडू ने कहा कि मैं इन चारों बेटियों को गोद लेता हूं. इसके साथ ही, पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा पांच हजार रुपये हर माह पढ़ाई के खर्च की घोषणा करते हुए सरकार से हर संभव सहायता दिलाने की बात भी कही है. बता दें कि इस मकान में चारों बहनें अकेली रहती है और इनके माता- पिता की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है.

इस घटना को लेकर एसडीएम दलबीर फोगाट ने कहा कि गांव मदीना गिंधरान से एक मकान जलने की सूचना मिली थी. पटवारी व गिरदावर को घटनास्थल पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करवाई गई है. नियमानुसार जो भी मदद होगी, वह गरीब परिवार की होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit