अनपढ़ महिला की बुढ़ापा पेंशन में 340 रुपए को फ्रॉड करना बैंक मित्र को पड़ गया भारी, 5 महीने के संघर्ष के बाद दर्ज़ हुई FIR

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले के घरावठी गांव में एक बुजुर्ग महिला के के साथ 340 रुपए का फ्रॉड करना एक बैंक मित्र को भारी पड़ गया. बुजुर्ग महिला ने 5 महीने तक न्याय के लिए कोर्ट के चक्कर काटे, लेकिन हार नहीं मानी. आखिरकार कोर्ट के आदेशों पर बैंक मित्र पर एफआईआर दर्ज हो गई.

Police FIR

बैंक मित्र ने किया 340 रूपए का गबन

मिली जानकारी के अनुसार, 25 जून को 70 वर्षीय पताशो देवी गांव में ही बैंक मित्र विष्णु के पास अपनी वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए गई थी, उस समय खाते में 3340 रुपए थे. महिला ने जानकारी दी कि विष्णु द्वारा उससे 2 बार अंगूठे लगवाए गए और बदले में ₹3000 दिए गए. महिला को उस पर शक हुआ तो उसने पास ही के नजदीकी बैंक शाखा में अपने खाते की डिटेल निकलवाई. तब पता लगा कि उसके साथ 340 रुपए का फ्रॉड हुआ है. वह वापस बैंक मित्र के पास गई तो उसने उल्टा बुजुर्ग महिला को ही धमका दिया.

आरोपी पहले भी कर चुका है धोखाधड़ी

बुजुर्ग महिला ने बताया कि यह आरोपी पहले भी कई बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन हर बार पंचायत में मामला रफा- दफा हो जाता है. पीड़िता के बेटे समुद्र का कहना है कि इससे पहले भी उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जानबूझकर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई, ताकि समझौता करवाया जा सके.

इस विषय में जानकारी देते हुए लखनमाजरा थाने के पुलिस अधिकारी सुरेश ने बताया कि कोर्ट के आदेशों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पड़ताल जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit