हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर मचेगा घमासान, दीपेंद्र हुड्डा को पटखनी देने के लिए BJP इस एक्टर पर खेल सकती है दांव

रोहतक | देशभर में किसी भी समय लोकसभा चुनावों का बिगुल बज सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार 400 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस संबंध में 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है. वहीं, हरियाणा में भी बीजेपी ने पिछले बार की तरह सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की योजना बनाई है. प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट रोहतक से जीत हासिल करने के लिए भाजपा इस बार बालीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा पर दांव खेल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

BJP

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से तीन बार सांसद रह चुके हैं और मौजूदा समय में वो राज्यसभा सांसद भी हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार भी उन्हें रोहतक से ही चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. ऐसे में बीजेपी उनके सामने रणदीप हुड्डा को चुनाव मैदान में उतार कर मुकाबला रोचक करने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

रणदीप हुड्डा पर दांव

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की जगह पर इस बार एक्टर रणदीप हुड्डा को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. रणदीप हुड्डा को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो रही है. हालांकि, ना तो एक्टर ने और ना ही उनके परिवार से किसी सदस्य ने चुनाव लड़ने पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सूत्रों के अनुसार, भाजपा की लिस्ट में रोहतक के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें डॉ. अरविंद शर्मा और ओपी धनखड़ के साथ रणदीप हुड्डा का नाम टॉप पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

रणदीप हुड्डा को चुनाव लड़ाने की तैयारी

अरविंद शर्मा भले ही रोहतक से सांसद हो लेकिन कांग्रेस पार्टी से कड़े मुकाबले को देखते हुए बीजेपी उनकी जगह पर रणदीप हुड्डा को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है और अरविंद शर्मा को करनाल में शिफ्ट कर सकती हैं. ऐसे में रणदीप हुड्डा के यहां से चुनाव लड़ने पर मुकाबला बेहद रोचक होने की संभावना बनती दिख रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit