रोहतक । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि पूरे देश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सबसे ईमानदार सीएम है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पूर्व अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी की तरफ से सीएम मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर को श्रद्धांजलि देने आया हूं. बता दें कि बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय रोहतक में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन का निधन
भाजपा के केंद्रीय नेता ने कहा कि बड़े भाई के सीएम होने के बावजूद भी गुलशन ने बेहद ही साधारण जीवन व्यतीत किया. एक बार वह उनसे इंदौर में हवाई अड्डे पर मिले थे. जब उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि मैं सीएम मनोहर लाल खट्टर का भाई हूं. एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि वे बेहद साधारण व्यक्ति लग रहे थे. वे खुद ही अपना सामान उठाकर चल रहे थे. भाजपा नेता ने कहा कि यह सब मन पर नियंत्रण से संभव होता है ऐसा एक संत ही कर सकता है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 1977 में आर एस एस से जुड़े और 1980 में समाज सेवा की मुख्यधारा में आ गए. तभी से पूरे समाज को परिवार मान लिया.
फिर भी उन्होंने अपने पुराने परिवार से नाता जोड़े रखा. समाज ने उनके छोटे भाई गुलशन को अपार मान व सम्मान दिया. श्रद्धांजलि देने वालों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद अरविंद शर्मा, अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, बाबा कालीदास, महंत कपिल पुरी, महंत कर्णपुरी, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, पूर्व मेयर रेणु डाबला और राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक नेता भी मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!