हरियाणा में भाजपा अकेले लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस संगठन पर मनीष ग्रोवर ने कसा तंज

रोहतक | भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर विश्रामगृह में पहुंचे. हमेशा की तरह उन्होंने पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी. उन्होंने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में भाजपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी. दरअसल, हमेशा अकेले चुनाव लड़ने को लेकर मनीष ग्रोवर ने भाजपा की वकालत की है.

Rohtak Manish Grover

सभी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी संगठन इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. कार्यकर्ता पिछले नौ वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर हर व्यक्ति के पास जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रोहतक में कांग्रेस शासन से भी ज्यादा विकास किया है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा सरकार ने एलिवेटेड रोड और एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का तोहफा दिया है. शहर में कई पार्क और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

कांग्रेस पर कसा तंज

कांग्रेस पार्टी संगठन को लेकर नेताओं के बीच चल रही खींचतान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को जनता के हितों की चिंता नहीं है, उन्हें कुर्सी की चिंता है. पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया. हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा देकर समान रूप से विकास कार्य किये. देश व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. विपक्षी गठबंधन भारत सनातन धर्म को खत्म करने की बात करता है. लेकिन वे यह नहीं जानते कि धनातन धर्म अब न केवल भारत में बल्कि विश्व में फैल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit