रोहतक | हिसार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता आज रोहतक में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि अगले दो- तीन साल में किसी भी पल पाक अधिकृत कश्मीर (POK) हिंदुस्तान का हिस्सा हो सकता है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले हम ताकतवर नहीं थे लेकिन अब हमारी ताकत का दुनिया लोहा मानती है. पाकिस्तान ने भले ही POK पर कब्जा कर लिया है लेकिन जब से हिंदुस्तान में मोदी सरकार बनी है. वहां के लोग भारत में शामिल होने की मांग उठा रहे हैं. आज पाकिस्तान के मुज्जफराबाद में भी आवाज उठ रही है कि हमें हिंदुस्तान में शामिल होना है.
कमल गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, सबूत मांगते हैं वो देश के गद्दार है. उन्होंने कहा कि देश में जयचंद भरे पड़े हैं जो एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. जयचंद की वजह से ही पृथ्वीराज जैसे ताकत योद्धा को हार का मुंह देखना पड़ा था.
#WATCH | “…Today, in PoK, voices have started emerging & agitations have begun in Muzaffarabad…to merge them into India. A moment may come in a year, 2 years, 5 years due to which PoK can become a part of India,” says Haryana Minister Dr. Kamal Gupta in Rohtak (05.03.2023) pic.twitter.com/kSHtXeBd7o
— ANI (@ANI) March 6, 2023
विधायक गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जिस तरह से हिंदुस्तान सशक्त हुआ है, उससे राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. हमने धारा 370 हटाने के नामुमकिन काम को मुमकिन किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं, वही भारत को तोड़ रहे हैं.
Pakistan-occupied Kashmir will be part of India in next 2-3 years: BJP leader Kamal Gupta
Read @ANI Story | https://t.co/ZCGh1qokfs#Pok #Haryana #cabinetminister #BJP #India #KamalGupta pic.twitter.com/tN77xhjqQv
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2023
अगर कोई हिंदुस्तान को विश्वगुरु बना सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है. बता दें कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए भाषण के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!