रोहतक में फर्जी रजिस्ट्री का मामला: 6 जिलों के 234 अधिकारी और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने जारी की दूसरी लिस्ट

रोहतक । हरियाणा के रोहतक में फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में सरकार बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री घोटाले में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों पर जल्द ही शिकंजा कसता नजर आने वाला है.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

सरकार ने जारी की दूसरी लिस्ट

सरकार ने फर्जी रजिस्ट्री बनाने के मामले में दूसरी लिस्ट जारी की है, जिनमें कई बड़े अधिकारियों तेल लेकर कर्मचारी भी शामिल हैं. लिस्ट में बताया गया है कि इसमें 6 जिलों के लगभग 234 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इन सभी आरोपितों को सरकार ने नोटिस जारी किया है. रोहतक में लगभग फर्जी रजिस्ट्री के 63 मामले सामने आने के बाद सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फर्जी रजिस्ट्री के मामले को लेकर जांच चल रही थी. जांच पूरी होने के बाद जैसे ही फर्जी रजिस्ट्री बनवाने का मामला सामने आया तो जांच टीम ने इस बात की जानकारी सरकार को दी. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को 234 अधिकारियों और कर्मचारियों के इस घोटाले में लिप्त होने की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही यह सभी अधिकारी कानूनी शिकंजे में कसते नजर आएंगे.

इससे पहले करनाल, कैथल, पानीपत में लगभग बिना एनओसी की 9774 रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया था. जिसमें एक दो या चार नहीं, लगभग 107 अधिकारी शामिल थे, जिसमें 34 तहसीलदार व नायब तहसीलदार, 16 रजिस्ट्री क्लर्क, 57 पटवारी शामिल थे. सरकार ने इन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit