रोहतक: स्ट्रीट लाइट की रोशनी में झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए रोजाना फ्री क्लास, 20 सालो से ट्यूशन पढ़ा रहे नरेश

रोहतक | टीचर तो आपने कई देखे होंगे लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे टीचर के बारे में, जिनकी कहानी पढ़कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. यहां बच्चों की कक्षाएं स्ट्रीट लाइट के नीचे लगती हैं. उनका स्कूल भी सुबह 7 बजे नहीं बल्कि शाम को 7 बजे लगता है और आपको एक ही क्लास में पहली से लेकर 10वीं क्लास तक के छात्र मिल जाएंगे.

Rohtak School

20 वर्षों से पढ़ा रहे ट्यूशन

रोहतक के नरेश कुमार पिछले 20 वर्षों से झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं, उनका नाम सरकारी स्कूलों में भी दर्ज किया जाता है ताकि वे भविष्य में ठीक से पढ़ सकें और अपना जीवन सुधार सकें. अन्य दिनों की तरह 2 सितंबर की शाम को नरेश कुमार बच्चों को पढ़ा रहे थे. ये बच्चे पिछले 2 महीने से नरेश कुमार के पास पढ़ने आते थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इसी दौरान तीन छोटे- छोटे बच्चे उनके पास आए और उनसे ऐसी बात कही कि नरेश कुमार की भी आंखों में आंसू आ गए. छोटी बच्ची लक्ष्मी ने उनके कान में कहा कि सर आज हमारा आखिरी दिन है. हम गांव वापस जा रहे हैं, लेकिन हम पढ़ना चाहते हैं. कृपया मेरे माता- पिता को समझाएं कि वे हमें गांव न ले जाएं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बच्चों ने बताया यह कारण

नरेश कुमार ने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है और उसे मजदूरी नहीं मिलती है. इसलिए बचना संभव नहीं था, शाम करीब 7 बजे जब नरेश कुमार बच्चों के घर गए तो देखा कि उनके माता- पिता अपना सारा सामान पैक कर चुके हैं और वह जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने उनकी समस्या सुनी तो पता चला कि पति- पत्नी दोनों काम करना चाहते हैं, लेकिन काम नहीं मिलता.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

माता- पिता को गांव जाने पर थे मजबूर

दूसरी तरफ नरेश कुमार के पास भी उनकी मदद करने की क्षमता नहीं है लेकिन उन्हें आश्वासन दिया कि वह अपने दोस्तों से बात कर आप लोगों को काम दिलाने की कोशिश करेंगे, कुछ दिन इंतजार करें. अगर आपको काम नहीं मिलता है तो बेशक आपको छोड़ देना चाहिए. लक्ष्मी का कहना है अब वह बहुत खुश है कि वह पढ़- लिख सकेगी और बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit