रोहतक के डीएसपी विजेंद्र सिंह का निधन, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी नहीं सुधरी हालत

रोहतक ।  रोहतक से एक दुखद खबर आई है. कोरोना के कहर से पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रह पाया है. आज प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतक के सेक्टर-3 में रहने वाले डीएसपी विजेंद्र सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. श्री विजेंद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. वे कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो गए थे. फिर भी बीमार होने के कारण उनका इलाज चल रहा था.

dsp vijender singh news

गौरतलब है कि डीएसपी विजेंद्र सिंह सोनीपत जिले के हथवाला गांव के रहने वाले थे. लेकिन बड़े लंबे समय से अपने परिवार के साथ रोहतक ही रह रहे थे. रोहतक के सेक्टर-3 में उनका मकान था. फिलहाल डीएसपी विजेंद्र सिंह नारनौल में तैनात थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 23 अप्रैल को उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि इलाज के बाद उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई और हालत लगातार बिगड़ती चली गई. अंततः शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

शीला बाई पास स्थित शमशान घाट में गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई जिसमें जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. जैसे ही शनिवार देर रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली, उनके निधन का पता चलते ही पुलिस महकमे में और परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गई.  पूरे सम्मान के साथ रविवार को सुबह श्मशान घाट में रोहतक डीएसपी सज्जन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी, तत्पश्चात उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. श्री विजेंद्र सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा बेटी है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

 रोहतक डीएसपी के बैचमेट थे डीएसपी विजेंद्र सिंह

डीएसपी विजेंद्र सिंह के निधन पर रोहतक के वर्तमान डीएसपी सज्जन सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि डीएसपी विजेंद्र सिंह उनके बैचमेट  थे. अक्सर उनसे बातें और मुलाकात भी होती रहती थी.उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि इस तरीके से अपने साथी को विदाई देने पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरी हरियाणा पुलिस के लिए यह एक बहुत गहरा सदमा है. हरियाणा पुलिस ने एक होनहार अफसर को खो दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

 सोशल मीडिया पर दी जा रही श्रद्धांजलि

श्री विजेंद्र सिंह ने इससे पहले पानीपत में भी काफी समय तक काम किया था.  इसके अलावा रोहतक में भी वह इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे थे.तब इस दौरान रोहतक के लोगों से ही उनका काफी लगाव था.  जैसे ही श्री विजेंद्र सिंह के निधन की खबर लोगों के पास पहुंची, लोगों ने उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit