रोहतक | देश की राजधानी दिल्ली से साइकिल चालक कमल बिष्ट (Kamal Bisht) हरियाणा के रोहतक पहुंचे हैं. कमल विश्व स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. करीब 43 वर्षीय इस साइकिल चालक को तय कार्यक्रम के अनुसार 6 दिनों में 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर बीच की बाधा पार करनी थी. यह ऑडेक्स पेरिस (फ्रांस) की सुपर रेडिनर प्रतियोगिता है. जिसके तहत, 1 सवार को 1 साल के भीतर 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. साइकिलिस्ट कमल ने भी यही किया है.
रोहतक के अलावा अन्य जिलों का भी कर चुके दौरा
साइकिलिस्ट कमल ने दिल्ली से दूरी 6 दिन में तय करने का संकल्प लिया था. इस दौरान उन्होंने 2 बार रोहतक जिले का दौरा किया. इसके अलावा, उन्होंने सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, खन्ना, लुधियाना समेत पंजाब के कई जिलों को कवर कर लिया है.
हाथों में छाले पड़ने के बावजूद बुलंद रहा हौसला
उन्होंने बताया कि वह अब तक 1 लाख 35 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला चुके हैं. वह एक मैराथन धावक भी हैं. इस साइकिल यात्रा के दौरान कमल बिष्ट के हाथों पर छाले पड़ गए लेकिन ये छाले भी उनका हौसला नहीं रोक सके और उन्होंने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया.
पर्यावरण, जल प्रदूषण और स्वास्थ्य के प्रति कर रहे जागरूक
इस साइकिल प्रतियोगिता के माध्यम से वह युवाओं को पर्यावरण, जल प्रदूषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले 9- 10 वर्षों से लगातार साइकिल से लगभग पूरे भारत का भ्रमण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करने का काम किया है.
कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं कमल
साइकिलिस्ट कमल की यह पहली प्रतियोगिता नहीं है. इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर नाम रोशन कर चुके हैं. इसके अलावा, कमल को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. आज हर जगह कमल के फैन हैं जो हमेशा उनका हौसला बुलंद करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!