रोहतक की बेटी अंजलि बनेगी सेना में अफसर, CDS परीक्षा में मिला 10वां स्थान; दादा का सपना किया पूरा

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक के गांव खरेंटी की बेटी अंजलि गिल सेना में अफसर बनेंगी. अप्रैल- 2023 में UPSC सीडीएस परीक्षा में देश में 10वां स्थान हासिल किया है. अब वह अप्रैल 2024 में ट्रेनिंग के लिए ओटीए चेन्नई जाएंगी. अंजलि की इस सफलता से परिजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. उनकी सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है.

Anjali Gil CDS Rohtak

अंजलि ने कही ये बात

इस सफलता के बाद अंजलि ने बताया कि उनके दिवंगत दादा चौधरी रणधीर सिंह और दरिया सिंह का सपना था कि उनकी पोतियां सेना में अधिकारी बनें और मुझे गर्व है कि मैंने उनका सपना पूरा किया है. अंजलि की मां भी इस सफलता से खुश नजर आईं. परिवार में जश्न मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इस सफलता से बच्चों को मिलेगी प्रेरणा

पिता आजाद सिंह ने कहा कि पढ़ाई के दौरान वह अपने स्कूल की सर्वश्रेष्ठ एथलीट रही. साथ ही, क्विज और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही. बेटी की इस सफलता से गांव व क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी. वह बचपन से ही अपने दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए सेना में शामिल होने का सपना देखती थीं और सेना में एक अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखती थीं. कहा कि हमारी बेटी ने कड़ी मेहनत से इसे साकार कर दिखाया है और गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हमें अपनी बेटी पर गर्व है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

देश में 10वां स्थान किया हासिल

गौरतलब है कि अंजलि गिल (Anjali Gill) एक सैन्य परिवार से हैं. उनके दादा रणधीर सिंह भी सेना में थे. अंजलि ने अपने पिता आजाद सिंह के साथ गुरुग्राम में रहते हुए कर्नल सेंट्रल एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद अंजलि ने यूपीएससी के जरिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की तैयारी की और देश में 10वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं. अंजलि के पिता आजाद सिंह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit