रोहतक | खेल मैदान से हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic) खेलों में महज कुछ ही प्वाइंट से पदक से चूकी रोहतक की बेटी रितिका हुड्डा (Ritika Hooda) ने हार नहीं मानी और पदक जीतने की लालसा को बरकरार रखते हुए विश्व सैन्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है.
गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
अल्बानिया में 20- 23 नवंबर तक आयोजित हुई विश्व सैन्य प्रतियोगिता के कुश्ती इवेंट में 75 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर छाई हुई है.
अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती
रितिका की मां नीलम हुड्डा ने बताया कि बेटी को बहुत समझाया गया था कि वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा ना ले क्योंकि जिस समय रितिका कुश्ती लड़ रही थी, उसके सीने में दर्द था. डेंगू के चलते उसकी प्लेटलेट्स 28 हजार तक पहुंच गई थी, जिसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.
डाक्टरों ने भी उसे आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन रितिका की ज़िद्द थी कि उसे विश्व सैन्य प्रतियोगिता में भाग लेना है. गोल्ड मेडल लेना है क्योंकि रितिका के पिता और भाई भी भारतीय सेना में है. रितिका की बचपन से ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तमन्ना थी. बता दें कि रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में अभ्यास कर रितिका हुड्डा इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!