रोहतक में बेटी स्वाति की निकाली घुड़चढ़ी, लम्हे को देख हर कोई हुआ हैरान

रोहतक | हरियाणा के रोहतक शहर की जगदीश कॉलोनी में एक अनोखी घुड़सवारी हुई. दरअसल, यहां एक शख्स ने अपनी इकलौती बेटी की शादी से एक दिन पहले दूल्हे की तरह घुड़चढ़ी की रस्म निभाई. बेटी ने भी घुड़सवारी के जरिए अपने पिता के बेटे की तरह शादी करने की इच्छा पूरी की. यह मामला चौतरफा चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Swati Rohtak

बारात का किया जोरदार स्वागत

राजू गांधी के परिवार और समाज के लोग उनकी बेटी स्वाति को घोड़ी पर बैठाकर कॉलोनी के मुख्य मार्गों से गुजरे. स्वाति की शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. स्वाति की बारात बुधवार को साईं दास कॉलोनी से आई. बारात का भी जोरदार स्वागत किया गया. लोगों में भी काफी खुशी थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बेटी को समझा बेटा

जगदीश कॉलोनी निवासी सब्जी व्यापारी राजू गांधी ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति की 31 जनवरी को शादी थी. उनका कोई बेटा नहीं है. इसलिए अपनी बेटी को बेटे की तरह माना और उसका पालन- पोषण किया. वह अपनी बेटी की बेटे की तरह धूमधाम से शादी करना चाहते थे, तो घुड़सवारी के साथ यह इच्छा पूरी हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit