रोहतक | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को आज पैरोल मिल गई है. एक महीने की पैरोल मिलने पर डेरा प्रमुख आज सुबह साढ़े सात बजे जेल से निकला है. उसे सुनारियां जेल से लेने हनीप्रीत और गुरमीत के परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे थे. जानकारी मिली है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित डेरा सच्चा सौदा के डेरे पर गया है.
डेरे के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि डेरा प्रमुख राम रहीम बागपत के बरनावा डेरा में पहुंच चुका है. डेरे के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और डेरे के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. बता दें कि इससे पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान भी राम रहीम को 21 दिन की पैरोल दी गई थी जिसको लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
मिली जानकारी अनुसार, जेल प्रशासन ने राम रहीम की एक महीने की पैरोल मंजूर की है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी सुरक्षा को लेकर एनओसी कोर्ट को दे दी थी. इसके चलते उसे यूपी में ही रहने की शर्त पर पैरोल दी गई है. गुरमीत राम रहीम को सुनारिया जेल में लेने के लिए उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ,उसके परिवार के सदस्य व चचेरे भाई चरणजीत लेने पहुंचे थे. उन्हीं के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच डेरा प्रमुख राम रहीम जेल से बागपत के लिए रवाना किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!