रोहतक | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार छत्रपति शिवाजी मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम की एक बार फिर जेल से बाहर आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बता दें कि 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सतनाम जी महाराज के जन्मदिवस पर डेरा में सत्संग और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में शामिल होने के लिए डेरा प्रमुख ने रोहतक जेल प्रशासन को आवेदन किया है.
डेरा प्रमुख राम रहीम का आवेदन मिलते ही सरकार के साथ- साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है और राम रहीम की पैरोल को लेकर मंथन में जुट गया है. उम्मीद है कि डेरा प्रमुख एक दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है. वहीं, डेरा से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि डेरामुखी ने जेल अधीक्षक के माध्यम से सरकार को पैरोल के लिए अर्जी दी हैं और इसके लिए सरकार तैयारियों में जुट गई है.
बता दें कि डेरा प्रमुख के एक दिन की पैरोल पर सिरसा आने को लेकर सरकार की ओर से जिला प्रशासन, सिरसा से राय मांगी गई है. हालांकि, सरकार का अंतिम निर्णय क्या रहेगा. इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को एक दिन के लिए सिरसा आने की अनुमति दी जा सकती है.
डेरा में जुटने लगे अनुयायी
डेरा प्रमुख राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आने की सुगबुगाहट तेज होते ही अनुयायी भी अलर्ट हो गए हैं. डेरामुखी को देखने व सुनने के लिए अनुयायी उत्सुक नजर आ रहे हैं और डेरा के आसपास होटल, धर्मशाला आदि जगहों पर कमरें बुक होने शुरू हो गए हैं. इसके अलावा, डेरा प्रबंधन की ओर से भी इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
डेरा प्रमुख ने पत्र में दिया था इशारा
डेरा प्रमुख राम रहीम ने 30 दिसंबर को जेल से एक पत्र लिखा था और 1 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग के दौरान इस पत्र को पढ़कर सुनाया गया था. इस पत्र में डेरा प्रमुख ने जल्द ही जेल से बाहर आने का इशारा दिया था. उन्होंने लिखा था कि परमपिता परमात्मा जल्द ही आप लोगों की इच्छा पूरी करेंगे. शायद इस पत्र के जरिए उनका इशारा 25 जनवरी को होने वाले इस प्रोग्राम का ही था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!