हरियाणा से अयोध्या के लिए 26 जनवरी से दौड़ेगी फरक्का एक्सप्रेस, इस बात को लेकर श्रद्धालुओं में मायूसी

रोहतक | हरियाणा से फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) ट्रेन के जरिए अयोध्या जाने वाले यात्रियों को मायूसी झेलनी पड़ रही है. यह ट्रेन 26 जनवरी को मालदा टाउन से वाया दिल्ली होते हुए रोहतक स्टेशन पर पहुंचेगी और उसी दिन शाम को वाया दिल्ली होते हुए ट्रेन अयोध्या का सफर तय करेगी लेकिन यात्रियों को रोहतक जंक्शन पर टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं मिल रही है. टिकट बुकिंग की सुविधा 5 मई से पहले उपलब्ध नहीं हो रही है तो ऐसे में भगवान श्री राम के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

Indian Railway

टिकट बुकिंग न होने से मायूसी

रोहतक जंक्शन पर टिकट बुकिंग के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाने की योजना बनाई गई थी लेकिन ट्रेन में सीट बुकिंग न होने के चलते मायूसी हो रही है क्योंकि परिवार के सदस्यों के साथ जनरल डिब्बे में भीड़ के चलते परेशानी झेलनी पड़ेगी. फिलहाल, दिल्ली से ही टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से रोहतक जंक्शन पर जल्द से जल्द टिकट बुकिंग का आप्शन उपलब्ध कराना चाहिए.

परिवहन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है रोहतक जंक्शन

18वीं शताब्दी में बनकर तैयार हुआ रोहतक रेलवे स्टेशन आज जंक्शन बन चुका है. यहां प्रतिदिन ट्रेनों के माध्यम से 40 हजार यात्रियों का आवागमन रहता है. इस जंक्शन से रोजाना 80 से ज्यादा पैसेंजर, एक्सप्रेस व मालगाड़ियां संचालित होती है. PGI व अन्य शैक्षणिक संस्थान होने के चलते काफी संख्या में मरीजों और विद्यार्थियों का भी आवागमन होता है. ऐसे में परिवहन की दृष्टि से रोहतक जंक्शन बेहद महत्वपूर्ण है.

रेलवे अधिकारी का बयान

इस संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं है. फिर भी इस तरह की समस्या है तो उसे जल्द- से- जल्द दुरस्त करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. फिलहाल, इस तरह की हमारे सामने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है- रविन्द्र राणा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit