विधानसभा चुनावों के चलते 4 और 5 अक्टूबर को रोहतक के सभी विद्यालयों की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

रोहतक | हरियाणा में विधानसभा चुनावों के चलते रोहतक जिले में 4 और 5 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई की गई है. 4 अक्टूबर को चुनावी सामग्री वितरित होगी. वहीं, 5 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके चलते रोहतक के सभी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

School Holiday

रोहतक में हैं 4 विधानसभा

जिले में रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी- सांपला- किलोई इस समय चार विधानसभा है. रोहतक जिले में कुल 8 लाख 31 हजार 166 मतदाता हैं. इन चार विधानसभा सीटों पर कुल 56 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिला निर्वाचन अधिकारी और रोहतक डीसी अजय कुमार ने जिले के सभी राजकीय, अर्द्ध राजकीय और निजी विद्यालयों में 4 और 5 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है. जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इन नियमों को लागू करवाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

विद्यार्थियों व वाहनों की आवाजाही बंद

चुनावों के चलते ही जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान को 4 और 8 अक्टूबर को शिक्षण संस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया अपने संस्थान के ग्रुप D कर्मचारियों और इलेक्ट्रीशियन के साथ संस्थान में उपस्थित रहेंगे. बता दें कि जाट शिक्षण संस्थान के विभिन्न भवनों में चारों विधानसभा सीटों के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जाट शिक्षण संस्था परिषद और निकटवर्ती क्षेत्रों में विद्यार्थियों, आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बासमती धान के भाव में भारी गिरावट, किसानों में मायूसी; फटाफट चेक करें ताजा रेट

200 मीटर की परिधि में नहीं किया जा सकेगा प्रचार

भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर दो मीटर की परिधि के अंदर ना ही प्रचार किया जा सकेगा. न ही किसी राजनीतिक दल या चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ की स्थापना की जा सकेगी. 200 मीटर की परिधि के बाहर 10X10 फीट के बूथ में दो मेज और कुर्सी लगाई जा सकती है. बूथ पर किसी प्रकार का पोस्टर, झंडा या चुनाव चिन्ह नहीं लगाया जा सकता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit