रोहतक | हरियाणा की शादी आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है. जिसका कारण दहेज मांगने की घटना सामने आना है. अब रोहतक जिले से दहेज में मुंह मांगी रकम ना मिलने से रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. वर पक्ष ने शादी से पहले वधू पक्ष से 10 लाख रुपए की मांग की थी. लड़की के परिवार वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो लड़के ने शादी करने से मना कर दिया. लड़की के पिता ने लड़के व उसके परिवार के खिलाफ दहेज निषेध एक्ट 406 के तहत मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है.
जानिए विस्तार से
पीड़ित बेटी के पिता ने बताया कि पहले सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई वैसे ही लड़के पक्ष की डिमांड बढ़ती गई अब रिश्ता होने के तकरीबन 1 साल बाद लड़के पक्ष ने दहेज न मिलने से शादी से इनकार कर दिया है. लड़की के पिता ने अभी बताया कि लगभग 1 साल पहले बेटी का रिश्ता भिवानी जिले जेल जिला गांव के रवि के साथ किया था.
पहले उन्होंने दहेज को लेकर कोई मांग नहीं की थी. लेकिन जैसे-जैसे शादी का समय नजदीक आता गया तो नकद राशि और बड़ी गाड़ी की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि नहीं लड़के के पिता ने रिश्तेदारों की सोने की अंगूठी देने की मांग की उसने मांग मंजूर कर ली.
जानिए पीड़ित लड़की ने क्या कहा
पीड़ित के अनुसार 21 नवंबर 2021 को शादी तय हुई जिसकी पूरी तैयारी उन्होंने कर ली थी लेकिन लड़के के परिवार वालों की मांग आई कि रोहतक के टॉप होटल में शादी करनी होगी. 10 लाख नगद सोने की अंगूठी mac टॉप मॉडल गाड़ी आदि की मांग की. वधू पक्ष ने जब नगद देने से इंकार कर दिया तो लड़के ने शादी करने से मना कर दिया. लड़की के पिता ने कहा कि उसका शादी से पहले ही लाखों रुपए खर्च हो गए हैं. अब वह और मांगे पूरी नहीं कर सकता, इसलिए लड़के पक्ष में रिश्ता तोड़ दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!