हरियाणा में भिवानी- रोहतक रूट पर रद्द रहेगी 8 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

रोहतक | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. यदि आप भी प्रतिदिन ट्रेन से सफर करते हैं तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें अन्यथा बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि भिवानी- रोहतक रेलवे लाइन पर लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाइन के कार्य को लेकर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते 5-8 मार्च के बीच आठ ट्रेनें प्रभावित रहेगी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Train Cancelled

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04962, भिवानी- रोहतक ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04974, भिवानी- रोहतक ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04975, रोहतक- भिवानी ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04977, रोहतक- भिवानी ट्रेन 6 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04978, भिवानी- रोहतक ट्रेन 7 मार्च को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04969, दिल्ली-भिवानी ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वह रोहतक तक संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

रूट डायवर्ट से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14731, दिल्ली-बठिंडा ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वह डायवर्ट रूट वाया रोहतक-डोभ भाली-हांसी होकर संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन 7 मार्च को बठिंडा से प्रस्थान करेगी. वह डायवर्ट रूट वाया हांसी-डोभ भाली-रोहतक होकर संचालित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit