रोहतक- दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करने वालो के लिए राहत भरी खबर, इन 5 जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

बहादुरगढ़ | रोहतक- दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-9) पर सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इस हाइवे पर रोहतक क्षेत्र में दो व बहादुरगढ़ क्षेत्र में तीन फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, गांव खरावड़ से लेकर रोहतक तक सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा. करीब 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन प्रोजेक्ट्स के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से टेंडर आवंटित कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

flyover bridge pul highway

इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

राेहतक के सांपला में सांपला-बेरी रोड़ चौक के अलावा रोहतक बाईपास पर एक अन्य फ्लाईओवर बनाया जाएगा. वही, बहादुरगढ़ में बाईपास पर एक फ्लाईओवर बालौर चौक और दूसरा नया गांव चौक पर होगा जबकि तीसरा फ्लाईओवर रोहद बाईपास पर बनाया जाएगा. पांचों फ्लाईओवर व खरावड़ से रोहतक तक सर्विस लेन बनने से वाहन चालकों को काफी लाभ पहुंचेगा और बिना किसी रुकावट के वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.

लंबे समय से थी मांग

बता दें कि इन प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर बनाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और इसके लिए पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने भी सीएम मनोहर लाल के सामने ये मांग रखी थी. बता दें कि इन प्वाइंट्स पर फ्लाईओवर न होने से अनगिनत हादसे हो चुके हैं. नया गांव चौक पर ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. यहां पर तो कुछ समय पहले एक हादसे में तीन छात्रों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

यह भी पढ़े- Manav Sampada से जुडी अहम जानकारी पढ़े

जल्द शुरू होगा काम

प्रोजेक्ट इंपलीमेंट यूनिट, एनएचएआई सोनीपत के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद दहिया ने बताया कि एसएस बिल्डर कंपनी को यह टेंडर आवंटित किया गया हैं और कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही फ्लाईओवर तथा सर्विस लेन बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इससे नेशनल हाइवे-9 पर सड़क हादसों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि हाईवे पर वाहन फ्लाईओवर से फर्राटा भरेंगे तथा उसके नीचे से स्थानीय वाहन क्रास होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit