रोहतक । किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने तीखा कटाक्ष किया है. रामविलास शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश के 132 करोड लोग देश की राजनीति में हो रही उथल-पुथल को साफ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच हमेशा सच ही रहेगा और राजधानी दिल्ली के पास जो एक लाख लोग बैठे हुए दिखाई दे रही है, होली के पश्चात कोई भी दिखाई नहीं देगा.
MDU में भगवत दयाल शर्मा की पुस्तक का हुआ विमोचन
आपको बता दें कि बुधवार को रोहतक की महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी में हरियाणा के सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय भगवत दयाल शर्मा की पुस्तक का विमोचन किया गया. इसका विमोचन आर एस एस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा भी उपस्थित रहे. एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा की राजनीति में पंडित भगवत दयाल शर्मा के महत्वपूर्ण योगदान के संबंध में चर्चा की गई.
अखंड भारत के निर्माण में लोग करें सहयोग -इंद्रेश शर्मा
इंद्रेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे अखंड भारत के निर्माण में सहयोग दें और छुआछूत व जात पात का विरोध करने की बात कही. इस कार्यक्रम के दौरान किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि नए तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, पूरा देश उन्हें देख रहा है. राजधानी दिल्ली के आसपास जो किसान लोग धरने पर बैठे हुए हैं, वह सिर्फ एक लाख लोग हैं. देश में 132 करोड़ जनता है. 132 करोड लोग इन्हें देख रहे हैं. सच हमेशा सच ही रहता है.
नरेंद्र मोदी जो भी करेंगे ठीक ही करेंगे -इंद्रेश शर्मा
इंद्रेश शर्मा ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि होली के पश्चात दिल्ली के आस पास एक भी आंदोलनकारी दिखाई नहीं देगा. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर 12 साल देखा है और अब प्रधानमंत्री के तौर पर 7 साल से देख रहे है. वह जो भी करेंगे ठीक ही करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!