रोहतक | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रोहतक दौरें पर रहे. जहां उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एक निजी संस्थान की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश भर से विभिन्न बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने इन छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
शिक्षकों की कमी जल्द करेंगे दूर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में टीचर ट्रांसफर प्रकिया के दौरान शिक्षकों की कमी जगजाहिर होकर सामने आई है और इस दौरान शिक्षकों की कमी के चलते प्रदेश भर में बहुत से स्कूलों पर लोगों ने ताले भी लगाए थे. सीएम ने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिए 17 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें 11 हजार शिक्षक नियमित तौर पर और 6 हजार आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत भर्ती होंगे.
ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के 5 लाख छात्रों को टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं और जल्द ही ढाई लाख छात्रों को भी टेबलेट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसा कोई भी राज्य नहीं है जहां सरकारी स्कूलों में बच्चे टेबलेट से पढ़ रहे हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाला हरियाणा देश का इकलौता राज्य है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीब बच्चों के लिये भी कई योजनाएं चला रही है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा के हर ज़िले में सरकारी स्कूलों के सुधारीकरण की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं. छोटे बच्चों के लिए 4 हजार Play Way स्कूल शुरू किए गए हैं. सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास लग रही है. सीएम ने बताया कि Super-100 कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!