गुरनाम सिंह चढूनी का हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, प्रेस वार्ता में दी जानकारी

रोहतक | हरियाणा में अगले कुछ महीनो के अंदर विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) होने हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने रोहतक में पार्टी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि उनकी संयुक्त संघर्ष पार्टी जननायक जनता पार्टी या बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी. इनेलो और कांग्रेस से उन्हें कोई परहेज नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Gurnam Chadhuni

पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर दिलवाएंगे पहचान

दूसरी पार्टियों केवल पैसों के लिए चुनाव लड़ती है. राजनीतिक दल कोपरेटिव जगत की कठपुतलियां मात्र बन चुके हैं. उनकी संयुक्त संघर्ष पार्टी का जन्म आम जनता की भलाई के लिए किया गया है. उनकी पार्टी आम जनता की लड़ाई को सदन में लड़ने का काम करेगी. पार्टी को वह राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे. उन्होंने जनता की भलाई को समर्पित लोगों से अपील की कि वह हमारी पार्टी के साथ जुड़े और देशहित में योगदान करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

गरीबों को देंगे दौ सौ गज के प्लाट- चढूनी

भाजपा कहती थी कि कांग्रेस पार्टी उन्हें उकसाती है तब वह आंदोलन करते हैं, लेकिन अब कांग्रेस का कहना है कि भाजपा द्वारा कहे जाने पर ही उन्होंने राजनीतिक दल बनाया है. पार्टी बनने के बाद चढूनी ने ऐलान किया था कि वह गरीबों के लिए दौ सौ गज के प्लाट और 2 कमरे बनवाएंगे. इसके अलावा बेरोजगारों को पांच हजार महीना और बुजुर्गों को 8 हजार रूपए बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. फसलों की खरीद MSP पर की जाएगी और सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit