हरियाणा के बिजनेसमैन को नितिन गडकरी ने दिया फास्टनर मैन का खिताब, देश में लाए थे बिना गर्म किए लोहे को ढालने की तकनीक

रोहतक | हरियाणा में उद्योग जगत के लिए गौरवमई खबर सामने आई है. रोहतक से माइक्रॉन ग्रुप के सीएमडी रोमेश को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं, फास्टनर के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने पर उन्हें फास्टनर मैन के खिताब से भी नवाजा गया है.

Fater Man Of India

पूरी जिंदगी की कमाई

मीडिया से बातचीत करते हुए रोमेश ने कहा कि यह उनके पूरे जीवन भर की कमाई है. यह सम्मान ग्लोबल इंजिनियर्स के भरोसे की बदौलत है, जिन्होंने यह माना कि हिंदुस्तान में उन्होंने फास्टनर तकनीक को लागू किया है. उन्होंने बताया कि साल 1989 में जापान दौरे पर उन्होंने इस तकनीक को सीखा था. शुरुआत में उन्होंने 20×10 की किराए की फैक्ट्री में अपना काम शुरू किया था, जिसका नेटवर्क आज कई देशों तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बिना गर्म किए लोहे को ढालने की तकनीक

रोमेश बताते हैं कि फास्टनर तकनीक बेहद ही फायदेमंद साबित हुई है. पहले हम लोहे को गर्म करके डाई की चोट से नट- बोल्ट तैयार करते थे लेकिन फास्टनर तकनीक में लोहे को गर्म करके की आवश्यकता नहीं है. सामान्य तापमान पर ही मशीनों के जरिए रॉ-  मैटीरियल से नट- बोल्ट के ढांचे में बदल दिया जाता है, जिससे एक साथ कम समय में अधिक उत्पादन होता है. वहीं, दूसरी ओर इस उत्पादन की गुणवत्ता और मजबूती दोनों ही ज्यादा होती है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कुछ नया करने की इच्छा

उन्होंने बताया कि यह तकनीक भारत में लाने वाले वे पहले व्यक्ति थे, जिसने आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान बनाई है. इसी तकनीक की बदौलत उन्हें ‘भारत के फास्टर मैन‘ के खिताब से नवाजा गया है. रोमेश ने कहा कि इस खिताब से मनोबल ऊंचा हुआ है और मन में कुछ नया करने की इच्छा बनी है जिससे देश और व उद्योग जगत को लाभ पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit