हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीबो को बांटे 30- 30 गज के प्लॉट, अंत्योदय परिवारों के खिले चेहरे

रोहतक | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज गरीब तबके के लोगों को 30- 30 गज के प्लॉट बांटे गए. दरअसल, मुख्यमंत्री आज रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के टैगोर सभागार में शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रोहतक, झज्जर, जुलाना, सफीदों, गोहाना व रेवाड़ी के पात्र लोगों को प्लॉट के प्रमाण पत्र वितरित किए. वहीं, दूसरी तरफ करनाल, पिंजौर, जगाधरी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सिरसा के पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

plot

14 जिलों के लाभार्थियों का हुआ चयन

बता दें कि प्रदेश के 14 जिलों के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा चयन किया गया है. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय परिवारों को प्लॉट बांटे गए. इसी क्रम में जगाधरी, पलवल, नारनौल और सिरसा में जोनल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में करनाल, पिंजौर, जगाधरी वहीं पलवल जिले में पलवल, नारनौल में महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के लाभार्थियों को प्रमाण पात्र बांटे जाएंगे. इसके अलावा, सिरसा के कार्यक्रम में फतेहाबाद और सिरसा के लाभार्थियों को फ्री प्लॉट के प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे.

पहले की सरकारों ने जनता को किया भ्रमित

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों द्वारा गरीबों को सिर्फ सब्ज़ बाग़ दिखाकर भ्रमित किया गया. उन्हें प्लॉट के कागजात भी नहीं दिए गए, लेकिन हमारी सरकार गरीबों को प्लाट देगी. गरीबों का घर बनाने का सपना अब पूरा हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 100-100 गज के प्लॉट में झोल रख दिया. उन्होंने गरीबों को प्लांट नहीं दिए, ना ही उन्हें कब्जे दिलवाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!