हरियाणा की छोरी ने Egypt देश में चमकाया देश का नाम, शूटिंग में बनी वर्ल्ड चैंपियन

रोहतक | आज के जमाने में लड़कियां किसी भी स्तर पर लड़कों से कम नहीं है और कठिन परिश्रम तथा सच्ची लगन से हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही है. ऐसा ही एक इतिहास रचा है हरियाणा के रोहतक जिले के गांव इस्माईला की बेटी पायल ने जिसने Egypt की राजधानी काहिरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व चैंपियनशिप में सिंगल में रजत और डबल्स में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है.

rohtak egypt

अगला लक्ष्य ओलम्पिक

25 मीटर रैपिड फायर मिक्स इवेंट में गोल्ड और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में रजत पदक जीतकर अपने पैतृक गांव लौटी तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ बेटी का स्वागत किया. वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में MA की छात्रा पायल ने बताया कि उसका अगला टारगेट ओलम्पिक खेलना है और वो इसके लिए और अधिक मेहनत करेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पायल ने बताया कि वह बड़े भाई को खेलता देख अभ्यास करती थी और सिर्फ एक साल की कड़ी मेहनत की बदौलत वह वर्ल्ड चैंपियन बन गई है,जिसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है. पायल के कोच ने बताया कि आज पायल की मेहनत रंग लाई है. इस टूर्नामेंट के लिए पायल कड़ी मेहनत में जुटी हुई थी और आज परिणाम सबके सामने है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

परिजन चाहते थे IAS बनें

पायल ने बताया कि उसके माता-पिता उसके खेलने से खुश नहीं हैं क्योंकि वे चाहते थे कि बेटी पढ़ लिखकर IAS ऑफिसर बनें. पायल का कहना है कि जब उसने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने शुरू किए तो अपने खेल पर और भी फोकस करना शुरू कर दिया है. इसके बाद गन एंड गटस अकेडमी में ट्रेनिंग के बाद पहले ही प्रयास में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर सिंगल में रजत और डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया. पायल ने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किसी काम को करने की ठान ली जाएं तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit