रोहतक | अपनी विशेष उपलब्धि की वजह से विश्व पटल पर हिंदुस्तान का नाम रोशन करने का सिलसिला हरियाणा के लोगों द्वारा जारी है. इसी कड़ी में सोनीपत जिले की बेटी और रोहतक जिले की बहू की शुक्रवार को जैसे ही खबर सामने आई कि उसने इंग्लैंड के बोरेहामवुड केलिनवर्थ में लेबर पार्टी के टिकट पर काउंसलर का चुनाव जीत लिया है तो दोनों जिलों में खुशियां छा गई. दोनों जगहों पर लोगों ने मिठाइयां बांटकर इस खास उपलब्धि की खुशियों को सेलिब्रेट किया है.
बता दें कि इंग्लैंड में काउंसलर का चुनाव जीतने वाली परवीन गांव आंवली जिला सोनीपत की बेटी है. रोहतक में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद कुछ समय तक उन्होंने यहीं पर नौकरी की. इसके बाद, उनकी शादी रोहतक शहर निवासी हरियाणा रोड़वेज में अकाउंट ऑफिसर सुनील दहिया के साथ हुई थी.
2011 में इंग्लैंड जाकर बस गए
साल 2011 में परवीन अपने पति सुनील दहिया के साथ इंग्लैंड चली गई. यहां उन्होंने शिक्षा संस्थान चलाना शुरू कर दिया था. शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के बाद परवीन ने राजनीति में भाग्य आजमाया. लेबर पार्टी ने इन पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया और उन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल करते हुए हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने का किया है.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित
साल 2018 में UK में रहने वाली हिंदुस्तानी महिलाओं के लिए मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें परवीन ने मिसेज गुडविल का खिताब जीता था. उन्होंने विदेश में रहते हुए नारी शक्ति, शिक्षा के लिए बेहतर काम करने, लंदन में हिंदी भाषा का प्रचार करने के साथ 7 राष्ट्रों में हिंदी भाषा को प्रचारित प्रसारित करने में खास योगदान देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!