रोहतक | हरियाणा की गठबंधन सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री मंगलवार को रोहतक के जिला विकास भवन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे जहां उन्होंने पंचायत चुनावों में जीत कर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि दिल खोलकर विकास कार्य करवाए. सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और सूबे में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.
इस अवसर पर पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गांवों में सर्वसम्मति से चुनकर आई पंचायतों को प्रेरित करने के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी. इसी के साथ सरपंचों पर लगने वाले भ्रष्टाचारों के आरोपों को कम करने के लिए उन्होंने ई- टेंडर प्रणाली की बात कही. उन्होंने कहा कि पंचायतों में 20 लाख रुपए से ऊपर के विकास कार्यों को ई- टेंडर प्रणाली के माध्यम से करवाया जाएगा.
शहरों की तर्ज पर होगा विकास
पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बताया कि शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जाएगा. गांवों में ई- लाइब्रेरी, युवाओं के लिए जिम, मैरिज पैलेस, सीसीटीवी कैमरे जैसे आधुनिक सुविधाओं को गांव में लाया जाएगा. गांवों में बिजली,पानी, सीवर और अन्य समस्याओं का समाधान कर विकास किया जाएगा. गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए चुनकर आए जनप्रतिनिधि पढ़ें-लिखे व युवा है तो ऐसे में गांवों के विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
देवेन्द्र बबली ने कहा कि अब सरपंच गलियां व नाली बनवाने तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि गांव का बुनियादी ढांचा कैसे मजबूत हो, इस दिशा में सरपंचों के सहयोग से चौतरफा विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनके अलावा बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य समेत नौ सूत्रीय कार्यक्रमों पर काम किया जाएगा.
वहीं, भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत मंत्री ने जनप्रतिनिधियों ने आगाह किया कि वे अपने पद का सदुपयोग करें और भ्रष्टाचार करने वालों की शिकायत सरकार के पास भेजें. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बबली ने सभी सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करें और गांवों की उन्नति में अपना सहयोग दें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!