रोहतक | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic) खेलों में कुश्ती इवेंट के 76 किलोग्राम भारवर्ग में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली हरियाणा की महिला पहलवान रितिका हुड्डा देश लौट आई है. मूलरूप से रोहतक जिले के गांव खरकड़ा निवासी एवं वर्तमान में अस्थल बोहर में रहने वाली रितिका का घर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. परिजनों ने कहा कि भले ही बेटी पदक नहीं जीत पाई लेकिन अपने बेहतर खेल की बदौलत उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है.
कैप्टन की मिलेगी रैंक
रितिका हुड्डा ने हिंदुस्तान लौटने पर नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. यहां नौसेना प्रमुख ने 2.50 लाख रूपए का चेक देकर उनका हौसला बढ़ाया. उनके पिता जगबीर हुड्डा ने कहा कि रितिका को नवंबर महीने में नौसेना में प्रमोशन मिलेगा. वह चीफ पेटी ऑफिसर से कैप्टन के रैंक पर पहुंच जाएंगी.
एशियन गेम्स पर फोकस
रितिका हुड्डा ने पेरिस ओलम्पिक के अनुभव को अच्छा बताते हुए कहा कि यहां से जो सीखा है, उसपर आगे अमल किया जाएगा. अब उनका पूरा फोकस एशियन गेम्स पर रहेगा और इसके लिए वो और ज्यादा परिश्रम करेगी. ओलम्पिक खेलों में पदक नहीं जीतने का मलाल है, लेकिन निराश नहीं हूं. अपने- आप को और ज्यादा मजबूत करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर देश- दुनिया में हिंदुस्तान और हरियाणा का नाम रोशन करूंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!