रोहतक, Haryana Panchayat Election | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही अपने स्तर पर सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर लेने की कवायद शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जाएंगी.
रोहतक जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) यशपाल ने बताया कि प्रदेश इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव से संबंधित हिदायतें जारी की गई है और चुनाव 4 चरणों में आयोजित होंगे. पंचायत समितियों के सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव प्रथम एवं दूसरे चरण में होंगे. ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव तीसरे एवं चौथे चरण में होंगे.
मतदान पार्टी में होंगे 4 अधिकारी
उपायुक्त यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान पार्टी में चार अधिकारी जिसमें एक पीठासीन अधिकारी तथा 3 मतदान अधिकारी शामिल होंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें. इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इन अधिकारियों के उपर निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाने की जिम्मेदारी होगी.
मतदान केन्द्रों की स्थापना से पूर्व होगी पहचान
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मतदान केंद्रों की स्थापना करने से पहले उनकी पहचान भी की जाएगी ताकि ये निर्धारित किया जा सकें कि वे मतदान केंद्र वोटिंग के लिए उपयुक्त जगह है या नहीं. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए हरसंभव प्रबंध किए जाएंगे और जरुरी हुआ तो उन मतदान केंद्रों में बैरिकेड भी लगाए जाएंगे.
मतदान केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाने के जरुरी इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी ताकि हिंसा, लूट व बुथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022 से जुडी ताज़ा जानकारी यहाँ देखे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!