रोहतक, Haryana Roadways News | हरियाणा में रोड़वेज कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ लामबंद होते नजर आ रहे हैं और इसके लिए 23 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान कर दिया गया है. निजीकरण के खिलाफ हो रहें इस विरोध प्रदर्शन में सभी रोड़वेज यूनियनों को एक छत के नीचे लाने के लिए सांझा मोर्चा लगातार जिला स्तर पर बैठकें कर रहा है. सांझा मोर्चा का कहना है कि सभी यूनियनें एक साथ मिलकर निजीकरण का विरोध करें ताकि सरकार पर दबाव बनाने में सफलता हासिल हो सकें.
हरियाणा रोड़वेज सांझा मोर्चा रोहतक के वरिष्ठ सदस्य अमित महाराणा ने कहा कि कल यानि 23 अगस्त को सांझा मोर्चा की अपील पर हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ काली पट्टी बांध कर व काले झंडे लेकर जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों की संख्या का आंकड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है.
अमित महाराणा ने कहा कि सरकार स्टेज कैरिज स्कीम के तहत लोकल रूट्स पर प्राइवेट बसों को चलाने की योजना बना रही है. अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार रोड़वेज विभाग को बर्बाद करने पर तुली हुई है. आमजन लगातार रोड़वेज बेड़े में साधारण बसों को शामिल करने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार को विभाग के निजीकरण के अलावा कुछ भी नहीं सूझ रहा है.
अमित महाराणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिवहन विभाग द्वारा लोकल रूट्स पर 952 के लगभग परमिट प्राइवेट हाथों से सौंपने का प्रयास किया तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निजीकरण के विरोध में सभी रोड़वेज यूनियनों की एकता ही सफलता का रास्ता दिखा सकती है. साथ ही, महाराणा ने बताया कि हरियाणा सरकार के खिलाफ 10 सितंबर को करनाल में सांझा मोर्चा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर बड़े आंदोलन का बिगुल बजाया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!