3 बेटों के पिता ने सोई हुई पत्नी के सिर पर रॉड मार की हत्या, वजह कर देगी हैरान

रोहतक | आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद वह खुद ही सरपंच को इसके बारे में जानकारी देने के लिए पहुंच गया. यह खौफनाक और दिल को दहला देने वाली वारदात हरियाणा के जिला रोहतक के गांव पाकस्मा की है. इस मामले में हत्या की वजह बेहद ही ज्यादा चौंकाने वाली है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था और इसी संदेह के चलते 3 बेटों के पिता ने अपनी सोई हुई पत्नी के सिर पर मैटल रॉड से हमला कर दिया. इस खौफनाक वारदात की सूचना के प्राप्त होने के बाद पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी मे भिजवा दिया और वहीं दूसरी ओर आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Murder

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में पानीपत जिले के समालखा की सीमा की शादी लगभग 11 वर्ष पहले यहां के संदीप के साथ हुई थी. इन दोनों के 3 बेटे भी हैं. आज रविवार के दिन की सुबह को संदीप ने सो रही पत्नी के सिर पर लोहे से बनी किसी वजनी रॉड से वार करके उसकी जान ले ली है. इसके पश्चात उसने इस हत्या के बारे में उसी के गांव के सरपंच को भी सूचना दे दी थी.

सरपंच ने सांपला थाने पुलिस को इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को हिरासत में ले लिया है. ऐसे में  पुलिस ने दोषी संदीप से पूछताछ की, वहीं साथ ही साथ सभी  लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. प्रथम रूप से अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया है कि संदीप अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर संदेह करता था. यही मुख्य वजह है कि उसने इस घटना को अंजाम दिया है और अपनी पत्नी पर हमला किया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पिता मानसिक रूप से बीमार, नहीं मिली मृत की किसी को जानकारी

संदीप के पिता मानसिक रूप से बीमार है और मां भी काफी समय से बीमार ही रहती है. ऐसे में पत्नी सीमा अपने मायके गई थी. लगभग पांच दिन पहले ही वह पत्नी सीमा को लेकर अपने गांव में आया था. अब लोगो का कहना है कि पहले भी इन दोनों के बीच आपस में झगड़ा चलता रहता हैं, किन्तु, परिवार के लोग इन दोनों की आपस में सुलह करवा देते थे. ऐसे में शनिवार को इन सभी परिस्थितियों के कारण जानकारी नहीं मिल सकी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सभी पहलुओं पर गहनता से किया जा रहा है विचार

पुलिस द्वारा की गई पुछताछ में सामने आया है कि 25 वर्ष पहले भी संदीप ने एक ऐसी ही खोफनाक घटना को अंजाम दिया था जहां उसके अपनी भाभी को भी जला कर मारा था. इस मामले में परिवार के सदस्यों को काफी सालों तक जेल में रहना पड़ा था. उस समय पर संदीप नाबालिग था, यही वजह रही कि वह जेल में नहीं गया था. अभी के लिए बाकि सभी अहम पहलुओं को उजागर करते हुए और ध्यान से जांच की जा रही है. हालंकि, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक PGIMS भेज दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit