रोहतक में अब त्यौहारी सीजन पर नही कटेगी बिजली, विभाग ने बनाया ये ख़ास प्लान

रोहतक | दीपावली व अन्य त्योहारों पर जिले में बिजली गुल नहीं होगी. विशेष योजना के तहत दिवाली के 10 दिन पहले और 10 दिन बाद 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी. लोगों को 10 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस दौरान कोई कटौती नहीं की जाएगी. योजना को गति देने के लिए निगम ने हर संभाग में ट्रांसफार्मर बैंक भी बनाए हैं.

Electricity Board

बिजली निगम के अधिकारियों ने योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है. फाल्ट होते ही रिजर्व ट्रांसफॉर्मर मौके पर भेजकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. शाम को कट लगने की स्थिति में रखरखाव के लिए टीम रिजर्व रखा जाएगा. टीमें तैयारी करते हुए पहले से ही मेंटेनेंस के काम में लगी हुई हैं। त्योहार के दिन रात 12 बजे तक बिजली कर्मचारी विशेष ड्यूटी पर रहेंगे. यदि ट्रांसफार्मर में अचानक कोई कमी आती है तो उसके लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था की गयी है.

त्योहार के दिन किसी भी क्षेत्र में अचानक खराबी आने पर भी बिजली कर्मी उसे तत्काल ठीक करा देंगे. बिजली कर्मचारियों की दो से तीन पाली में विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा एसई कार्यालय के सामने विद्युत निगम द्वारा विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा. किसी भी क्षेत्र में कोई समस्या होने पर कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है.

बदले जा रहे पुराने ट्रांसफार्मर

बिजली निगम उन लाइनों का मेंटेनेंस कर रहा है जिनमें अधिक फाल्ट की शिकायत आ रही है या वे कुछ खराब व जर्जर हैं. साथ ही उन पेड़ों की छंटाई का काम उन जगहों पर तेज गति से किया जा रहा है जहां लाइन में पेड़ हैं. इन पेड़ों की वजह से न सिर्फ लाइन में फाल्ट आता है बल्कि बिजली आपूर्ति भी ठप हो जाती है और वोल्टेज भी कम हो जाता है. पुराने ट्रांसफार्मर भी बदले जा रहे हैं ताकि अधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर जले नहीं

अशोक यादव (एसई विद्युत निगम, रोहतक) ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए प्लानिंग के बाद 4 टीमें बनाकर इन्हें अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, दिवाली पर बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है. इसलिए 10 लाख अतिरिक्त यूनिट की व्यवस्था की गई है. सभी ट्रांसफार्मर, फ्यूज और जंपर्स की विशेष मरम्मत की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit