गुरुग्राम | हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ रोहतक के महम कस्बे के नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. आपको बता दें विवाद पत्नी और बेटे को लेकर हुआ है. जिस पर फेसबुक के माध्यम से सवाल उठाए जा रहे हैं. पिछले सप्ताह सपना चौधरी को बेटा हुआ था. जिसे लेकर वीर साहू फेसबुक पर एक शख्स के साथ उलझ गए और उन्होंने बातों- बातों में उस शख्स को चुनौती दे डाली. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही वक्त तय किया गया है.
वक्त पर महल चौबीसी के चबूतरे पर जमा होने की बात कही गई. इसको लेकर वीर साहू अपने समर्थकों को लेकर महम चौबीसी के चबूतरे पर पहुंचे लेकिन, वहां पर पुलिस पाए जाने पर उन्होंने वहां से अपना रास्ता बदल लिया. आरोप है कि वीर साहू ने वहां पर बिना मास्क लगाए हुए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित करने की कोशिश की. जिससे उन्होंने कोरोनावायरस के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके लिए पुलिस ने सपना चौधरी के पति वीर साहू के साथ 70 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.
यह था पूरा मामला
सपना चौधरी के पति वीर साहू को एक शख्स ने फेसबुक के माध्यम से उनके निजी जीवन पर अभद्र टिप्पणी की. जिससे यह सारा विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों में आपस में देख लेने की बात कही गई. वह 12 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे का समय रखा गया. इसके लिए महम चौबीसी के चबूतरे को केंद्र माना गया. आपको बता दें दोनों पक्षों की ओर से वहां पर अनेक भारी संख्या में युवकों को लाने की बात सामने आई है. जैसे ही पुलिस को इस इस खबर की सूचना मिली तो वहां पर पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
चबूतरे के नजदीक किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया गया. वहां पर इकट्ठा होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. थोड़ी ही देर बाद लगभग 15 कारों में सवार होकर एक पक्ष के कुछ लोग वहां पर पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही वहां से सीधे निकल गए. आपको बता दें इसके बाद ये युवा फरमाना महम नेशनल हाईवे पर इकट्ठा हुए लेकिन वहां पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई तो ये युवा वहां से भी चले गए और एक बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!