रोहतक | सांपला की बेटी इशिता ओहल्यान ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही देश में 15वीं रैंक हासिल की. सीडीएस का रिजल्ट आते ही इशिता ओहल्यान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब वह भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट देश की सेवा करेंगी. घर में भी खुशी का माहौल है.
बेटियों को कम मत समझो: पिता जोगिंद्र
इशिता के पिता जोगिंद्र कोच ने कहा कि वह अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं और बेटियां किसी से कम नहीं हैं. आजकल बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं तो सेना में क्यों नहीं. बेटी की इस मेहनत के लिए परिवार ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया और वह अन्य लोगों से भी यही कहना चाहती हैं कि बेटियों को कम नहीं आंकना चाहिए.
परिवार में खुशी का माहौल
इशिता का इरादा फ्रंट पर रहकर देश की रक्षा करना है. परिवार में भी खुशी का माहौल है और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई जा रही है. पिता का कहना है कि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है. सभी ने इशिता को इस उपलब्धि के लिए आशीर्वाद दिया.
दादाजी से सेना की कहानी सुनकर हुई प्रेरित
इशिता ने कहा कि उनके दादा सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी सेना की सेवाओं के किस्से सुनाया करते थे जिसके बाद उनकी इच्छा सेना में जाकर सेवा करने की हुई. जिसके कारण ग्रेजुएशन में कॉमर्स होने के बावजूद उन्होंने एनसीसी ज्वाइन किया और सेना के बारे में बहुत कुछ सीखा.
फ्रंट लाइन पर जाकर देश की करेंगी सेवा
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए परिवार ने भी उनका काफी साथ दिया. इशिता ने कहा कि हालांकि सेना में महिलाओं को फ्रंट लाइन पर कम भेजा जाता है लेकिन वह फ्रंट लाइन पर जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
जानें क्या होता सीडीएस
CDS का फुल फॉर्म कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज है. सीडीएस परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष में दो बार ली जाती है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षित किया जाता है. इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना के प्रमुख विंग में एक अधिकारी के रूप में सेवा करने का मौका मिलता है. सीडीएस की गिनी चुनी सीटें ही होती है यह काफी कठिन परीक्षा होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!