रोहतक । पूर्व सैनिक कैंटीन के मेनेजर कर्नल एसएस सांगवान ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी कैंटीन स्मार्ट कार्ड धारकों को अपने स्मार्ट कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य होगा , अन्यथा 31 अगस्त के बाद आपका स्मार्ट कार्ड काम नहीं करेगा. इसलिए सभी पूर्व सैनिक व उनकेे आश्रित दी गई समय सीमा से पहले यह काम जल्द करवा लें.
कर्नल सांगवान ने कहा कि इस बार कैंटीन में आते समय अपना पैन कार्ड साथ लेकर आएं और इसे स्मार्ट कार्ड से लिंक करवाना ना भूलें. लिक्वर व ग्रोसरी की बुकिंग कैंटिन में आने से पहले करवाएं. बिना बुकिंग के कैंटीन में एंट्री नहीं होगी. खरीददारी का भुगतान केवल एटीएम कार्ड से ही होगा. कर्नल सांगवान ने कहा कि एडीएलआर के फॉर्म वीरवार और शुक्रवार को ही मिलेंगे और उसी दिन जमा होंगे.
आपको बता दें कि सीएसडी कैंटीन में हजारों भूतपूर्व सैनिक व उनकेे आश्रित नियमानुसार खरीददारी करते हैं,जो उन्हें केवल कैशलैस माध्यम से मिलती है. अब जिनका कैंटीन स्मार्ट कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा, उन्हें सामान व मदिरा पांच लेन-देन के बाद आबंटित नहीं की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!