MDU ने जारी किया परीक्षाओ का परिणाम, ऐसे देखे रिजल्ट

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने मार्च 2021 में आयोजित बीएससी/बीए-बीएड 4 वर्षीय समेकित के प्रथम व सातवें सेमेस्टर, एमएड सीबीसीएस के तीसरे सेमेस्टर, शास्त्री गुरुकुल स्कीम के तीसरे सेमेस्टर की रि-अपीयर, शास्त्री एमडीयू स्कीम के तीसरे सेमेस्टर की रि-अपीयर, पूर्वा मध्यमा, उत्तर मध्यमा तथा साहित्यचार्य दूसरे वर्ष की रि-अपीयर, बीए व बीएससी पास कोर्स फ्रेश के प्रथम सेमेस्टर, एमए वार्षिक- हिंदी, अंग्रेजी, इकोनोमिक्स, संस्कृत फाइनल वर्ष की री-अपीयर, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन फ्रेश/री-अपीयर के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चौथे सेमेस्टर की रि-अपीयर, एमबीए पंचवर्षीय समेकित फ्रेश के नौवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

MDU

विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि एमबीए पंच वर्षीय समेकित के तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें व दसवें सेमेस्टर, बीए आनर्स- इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रि-अपीयर,बीएससी-बायोटेक के प्रथम सेमेस्टर के फुल व री-अपीयर, बीएससी आनर्स- बॉटनी, कैमिस्ट्री कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी, जूलोजी के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस, बैचलर ऑफ सोशल वर्क तथा बीटीटीएम चार वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएससी- एग्रीकल्चर बायोटेक, बायोटेक, बायोइन्फो, एनवायरमेंट साइंस, माइक्रोबियल बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमएससी-फूड टैक, जेनेटिक्स, मेडिकल बायोटेक, ट्रैफिक मैनेजमेंट के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit