रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. जिला परिषद के कुल 14 वार्डों में से ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे. इस बार रोहतक जिला परिषद चेयरमैन की सीट महिला के लिए आरक्षित थी. मंगलवार को चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में सभी पार्षदों ने मंजू हुड्डा के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया लेकिन यह चुनाव मंजू हुड्डा के चेयरमैन बनने से ज्यादा किसी और वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, मंजू हुड्डा के पति का नाम राजेश उर्फ सरकारी है जो शहर का नामी गैंगस्टर है. ऐसे में उसी गैंगस्टर की पत्नी का जिला परिषद चेयरमैन चुना जाना पूरे शहर में चर्चा में बना हुआ है.
पति संग मंदिर पहुंची मंजू हुड्डा
जिला परिषद चेयरमैन घोषित होते ही मंजू हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद मंजू हुड्डा अपने गैंगस्टर पति के साथ मंदिर पहुंची और यहां दोनों ने मिलकर भगवान की पूजा- अर्चना की. भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर नवनिर्वाचित चेयरमैन मंजू हुड्डा ने कहा कि वो अपनी मर्जी से पार्टी में शामिल हुई है. उनके उपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था. सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करवाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी.
अनिल घूसकानी बनें वाइस चेयरमैन
वहीं, वार्ड नंबर-4 से चुनाव जीतने वाले अनिल घूसकानी को जिला परिषद का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें चार वोटों से जीत हासिल हुई है. इस अवसर पर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन दोनों ने कहा कि वे अपने जिले के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे.
वहीं, मंजू हुड्डा के बीजेपी में शामिल होने का श्रेय लेने के लिए पार्टी के नेताओं में होड़ लगी हुई है. उनका कहना है कि मनोहर लाल सरकार की विकास नीति से हर कोई प्रभावित हैं. नवनिर्वाचित जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुड्डा ने कहा कि उन सभी पार्षदों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे निर्विरोध चेयरमैन घोषित किया है. हम सब रोहतक के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.
गैंगस्टर पति पर 18 मामले दर्ज
बता दें कि नवनिर्वाचित जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुड्डा के पति राजेश पर मर्डर, मर्डर का प्रयास, अपहरण और लूटपाट के कुल 18 मामले दर्ज हैं. उस पर हरियाणा के अलावा यूपी और राजस्थान में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, गैंगस्टर राजेश हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!